
अपडेटेड 17 May 2025 at 08:04 IST
अनन्या पांडे को क्यों कहते थे माचिस की तिल्ली? बट सर्जरी के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अब मैं बड़ी हो रही हूं...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांड ने हाल ही में बॉडी शेमिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि कभी उन्हें माचिस की तिल्ली कहकर ट्रोल किया जाता था और अब उन पर सर्जरी का आरोप लगता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

चकाचौंध और ग्लैमर से भरपूर दुनिया में बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर ब्यूटी स्टैंडर्स का सामना करना पड़ता है। बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इसका दर्द झेल चुकी है।

अनन्या पांडे ने हाल ही में खुलासा किया है कि बॉलीवुड में एंट्री के दौरान वो टीनएजर थीं जिसकी वजह से वो काफी दुबली पतली हुआ करती थी। इसकी वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी थी।
Advertisement

लेकिन अब जब उम्र बढ़ने के साथ शरीर बढ़ रहा है तब भी लोग बोलते हैं कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। उन्होंने अपनी हिप्स सर्जरी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

अनन्या ने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘जब मैंने शुरुआत की थी उस वक्त मैं 18 या 19 साल की थी। तब मैं वाकई बेहद दुबली-पतली थी। हर कोई मेरा मजाक उड़ाता था। वो कहते थे कि तुम्हारी चिकन लेग्स हैं।’
Advertisement

'तुम माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो। तुम्हारे ब्रेस्ट और फिगर नहीं है। अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है तब भी कहते हैं कि उसने अपनी बट सर्जरी करवाई है। आप कभी नहीं जीत सकते।'

ड्रीम गर्ल 2 फेम स्टार ने कहा, ‘चाहे आप किसी भी शेप या साइज के हों, लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने के लिए रहता है। खासकर तब जब वो महिलाएं हो। मुझे नहीं लगता कि पुरुषों के साथ ऐसा किया जाता है।’
Image: InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 08:04 IST