Published 23:40 IST, October 20th 2024
कौन है बॉलीवुड की सबसे अमीर हिरोइन? Alia Bhatt-Deepika Padukone नहीं 90s की इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी
Richest Heroine Of Bollywood: बॉलीवुड में इन दिनों कई हिरोइनों का सिक्का चल रहा है, लेकिन बात अगर नेटवर्थ की करें, तो इसमें 90s की एक्ट्रेस ने बाजी मारी है।
1/6: Who is richest heroine of bollywood: बॉलीवुड में इन दिनों दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस का सिक्का चल रहा है। / Image: instagram
2/6: लेकिन अगर बात इनके नेटवर्थ की जाए तो यह अभी भी 90 के दशक की हीरोइन का मुकाबला नहीं कर सकती हैं। सबसे अमीर अभिनेत्री की बात करें तो वह जूही चावला हैं। / Image: instagram
3/6: जूही चावला भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी उनके नेटवर्थ के मुकाबले आज ही एक्ट्रेसेस पानी भरती नजर आ रही हैं। जिसका खुलासा हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट में हुआ है। / Image: instagram
4/6: हाल ही में हुरुन की लिस्ट सामने आई थी, जिसमें बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम जूही चावला का है। जूही की नेटवर्थ 4600 करोड़ है। / Image: instagram
5/6: जूही चावला के बाद इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय हैं, जिनकी नेटवर्थ 860 करोड़ है। ऐश्वर्या के बाद प्रियंका चोपड़ा हैं, जिनकी नेटवर्थ 650 करोड़ है। / Image: instagram
6/6: अगर बात करें दीपिका और आलिया कि तो वह इस लिस्ट में बहुत पीछे हैं। आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ और दीपिका की 500 करोड़ है। / Image: instagram
Updated 23:40 IST, October 20th 2024