Published 11:26 IST, August 27th 2024
कौन हैं प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा? बहन की तरह करोड़ों में करते हैं कमाई
Siddharth Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी प्रेमिका नीलम उपाध्याय के साथ रजिस्टर्ड शादी कर ली है।
1/5: सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए ज्यादा उत्साहित हैं कि आखिर वो हैं कौन। सिद्धार्थ चोपड़ा एक शेफ होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। / Image: Siddharth Chopra/Instagram
2/5: रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका के भाई ने स्विट्जरलैंड के लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से कुकिंग कोर्स किया। फिर पुणे में रेस्तरां द मगशॉट लाउंज लॉन्च किया जो 2014 से 2019 तक चला। / Image: Siddharth Chopra/Instagram
3/5: सिद्धार्थ अपनी बहन के साथ प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स में भी शामिल हैं और ‘वेंटीलेटर’ और ‘पानी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। / Image: instagram
4/5: सिद्धार्थ ने जून 2023 में द चोपड़ा फार्म्स नाम का एक एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट शुरू किया था। फार्म लोगों को ताजा, जैविक और मौसमी खाना उपलब्ध कराता है। / Image: instagram
5/5: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली और बाद में कपल का हस्ताक्षर समारोह भी हुआ था जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। / Image: Siddharth Chopra/Instagram
Updated 11:26 IST, August 27th 2024