अपडेटेड 31 May 2025 at 23:35 IST
1/5:
मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगसरी इस साल के मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हैदराबाद में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में उन्हें ताज पहनाया गया।
/ Image: @suchaaata/instagram2/5:
ये ग्रैंड इवेंट हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में हुआ था जिसकी मेजबानी पूर्व मिस वर्ल्ड स्टेफनी डेल वैले (2016) और इंडियन प्रेजेंटर सचिन कुंभार ने की थी। जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर ने परफॉर्म किया।
/ Image: @suchaaata/instagram3/5:
108 कंटेस्टेंट में से थाईलैंड की ओपल ने बाजी मार ली। उनका जन्म 20 मार्च 2003 को फुकेत में हुआ था। बैंकॉक के ट्रायम उडोम सुक्सा स्कूल से उन्होंने चीनी स्टडीज के जरिए इंटरनेशनल कल्चर में मेजर किया।
/ Image: @suchaaata/instagram4/5:
22 साल की ओपल फिलहाल थम्मासैट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल अफेयर्स इन पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। वो केवल 16 साल की थीं जब एक गांठ निकालने के लिए उनकी ब्रेस्ट सर्जरी की गई।
/ Image: @suchaaata/instagram5/5:
अब ओपल सुचाता चुआंगसरी ब्रेस्ट हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए "ओपल फॉर हर" अभियान चलाती हैं। उनकी ये पहल वैश्विक लेवल पर पहचान हासिल कर चुकी है।
/ Image: @suchaaata/instagramपब्लिश्ड 31 May 2025 at 23:35 IST