
अपडेटेड 18 July 2025 at 20:49 IST
जब नाराज बैठीं हिना खान के पास फोन लेकर पहुंचे पति रॉकी, कहा कुछ ऐसा, एक्ट्रेस ने मारा मुक्का, VIDEO
Hina Khan-Rocky Jaiswal: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं। वो लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति रॉकी जायसवाल और ससुरालवालों के साथ मजेदार रील्स शेयर करती रहती हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानि हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल के साथ लव मैरिज की थी। कपल ने 13 सालों के रिलेशनशिप के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामा है।
Image: Instagram
अब शादी के एक ही महीने बाद हिना खान और रॉकी में झगड़ा शुरू हो चुका है। इससे पहले कि आप सीरियस हो जाएं, हम आपको बता दें कि ये सब केवल हंसी-मजाक में है।
Image: InstagramAdvertisement

हिना और रॉकी ने मिलकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना और रॉकी की मस्ती भरी नोकझोंक फैंस को देखने के लिए मिल रही है।
Image: @realhinakhan/instagram
इस वीडियो में हिना बेड पर बैठकर फोन चलाती नजर आ रही हैं। इतने में उनके पति रॉकी वहां आते हैं और उनसे एक रील देखने के लिए कहते हैं।
Image: instagramAdvertisement

हालांकि, फिर रॉकी को याद आता है कि दोनों का झगड़ा हो रखा है। वो कहते हैं- अरे हां, अपनी लड़ाई हो रखी है। ये सुनकर हिना उन्हें पहले घूरने लगती हैं, फिर हंसते हुए उन्हें मुक्का मार देती हैं।
Image: @realhinakhan/instagram
अब ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा- लड़ाई में भी प्यार।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 20:49 IST