
अपडेटेड 10 January 2024 at 07:57 IST
Web Series: 2024 में आग लगा देंगे 'मिर्जापुर 3' से 'पंचायत 3' तक इन वेब सीरीज के सीक्वल्स
एंटरटेनमेंट के मामले में साल 2024 बेमिसाल रहने वाला है, क्योंकि इस साल दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज के सीक्वल्स आने वाले हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

ओटीटी के पॉपुलर वेब सीरीज के सीक्वल्स की बात सुनते ही फैंस की एक्साइटेड कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। तो चलिए जानते हैं 2024 में कौन सी वेब सीरीज के सीक्वल्स आने वाले हैं। Image: instagram

मिर्जापुर 3: ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर की अब तब 2 सीरीज आ चुकी है। वहीं अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार जो इस साल खत्म हो सकता है। Image: varinder chawla instagram
Advertisement

फैमिली मैन 3: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज ने घर-घर में अपनी जगह बना ली है। फैंस को अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। Image: varinder chawla instagram

फर्जी 2: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी साल 2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक थी। वहीं अब इसके दूसरे पार्ट का दर्शकों को इंतजार है, जो इसी साल खत्म हो सकता है Image: varinder chawla instagram
Advertisement

आश्रम 4: बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज आश्रम के अब तब 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे। अब फैंस को आश्रम 4 का इंतजार है। जो साल 2024 में आ सकती है। Image: varinder chawla instagram

आर्या सीजन 3: सुष्मिता सेन की डेब्यू वेब सीरीज आर्या के अब तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों की सफल रहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, जो इसी साल खत्म हो सकता है। Image: varinder chawla instagram

पंचायत 3: ओटीटी की कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत काफी हिट रही थी। अब तक इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब इसके तीसरे सीजन का लोगों को इंतजार है। Image: varinder chawla instagram

दिल्ली क्राइम 3: यह सीरीज भी दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय रही है। इसके दूसरे सीरीज के बाद अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है। Image: varinder chawla instagram
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 January 2024 at 22:44 IST