अपडेटेड 19 June 2025 at 09:50 IST
1/8:
महाकुंभ से रातों-रात पॉपुलर होने वाली 'वायरल गर्ल' मोनालिसा की जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है। हाल ही में उनका पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
2/8:
इस बीच, मोनालिसा के पिता ने उनके वायरल होने के बाद की सिचुएशन बताई है। उन्होंने कहा कि उन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। झोपड़ी में तीन दिन गुजारे और सूखी रोटी खाई।
3/8:
मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं प्रयागराज में दुकान लगाने गया था। इन्होंने कहा पापा मैं भी दुकान लगाऊंगी, कुछ माला-मोती बेचूं।'
4/8:
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे जान-पहचान वालों ने कहा कि आपकी बेटी पर इतनी भीड़। मुझे लगा माला वगैरह खरीद रहे होंगे। इससे क्या फर्क पड़ता है। वो लोग बोले नहीं कैमरे वाले हैं।'
5/8:
‘मैंने सोचा कि मेरी बेटी ने ऐसा क्या कर दिया कि सभी कैमरे वाले वहां हैं। वहां गया तो देखा कि इतनी भीड़ है। फिर मैं इन्हें चादर में लपेट कर लाया। मैंने कहा धंधा करने दो, उधार पर सामान लिया है।'
/ Image: Instagram6/8:
उन्होंने बताया, 'एक पत्रकार ने कहा कि मुझे 5 मिनट मोनालिसा से बात करने दीजिए। इसके बाद चला जाऊंगा, मैंने कहा ठीक है। लेकिन वो 25 लोगों को लेकर आ गए।'
7/8:
उन्होंने आगे कहा, 'मोनालिसा ने तो गुस्से में एक पत्रकार का फोन भी तोड़ दिया था। हम तीन दिन तक झोपड़ी में रहे और सूखी रोटी खाई।'
8/8:
बता दें कि बेटी के वायरल होने के बाद मोनालिसा के पिता सोच में पड़ गए थे कि वो धंधा कैसे करेंगे। हालांकि अब उनकी बेटी स्टार बन चुकी हैं और फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 09:50 IST