
अपडेटेड 31 July 2025 at 12:55 IST
‘उसे मजे करने दो…’; Vijay Sethupathi ने कास्टिंग काउच के आरोपों को बताया ‘गंदा’, कह दी बड़ी बात
Vijay Sethupathi on Casting Couch Allegations: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपने खिलाफ लगे कास्टिंग काउच के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वो महिला कुछ मिनट के फेम के लिए ऐसा कर रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘जवान’ स्टार विजय सेतुपति इस समय विवादों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला ने उनपर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, एक्टर ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
Image: IMDb
28 जुलाई को राम्या मोहन नाम की एक महिला ने एक्स अकाउंट पर विजय सेतुपति द्वारा उनकी दोस्त का ‘यौन शोषण’ करने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि कैसे एक्टर ने पैसे के बदले युवती से फेवर की मांग की।
Image: IMDbAdvertisement

उसने लिखा कि 'कॉलीवुड में ड्रग्स और कास्टिंग काउच मजाक नहीं है। उस लड़की को इस गंदगी में धकेला गया। वो रीहैब सेंटर में है। ड्रग्स, मानसिक शोषण, जिस्मानी फेवर को इंडस्ट्री का नॉर्म कहकर छुपाया जाता'।
Image: X
एक्स यूजर ने आगे लिखा कि “विजय सेतुपति ने ‘कारवैन फेवर’ के लिए उसे दो लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये ऑफर किए। और सोशल मीडिया पर संत बनकर रहता है”। ये पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है।
Image: IMDbAdvertisement

अब विजय सेतुपति ने डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि जो भी उन्हें जानता है, वो इसपर हंसेगा। इस तरह के ‘गंदे आरोप’ उन्हें परेशान नहीं कर सकते।
Image: IMDb
विजय ने कहा- ‘मेरा परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे इसे जाने को कहता हूं। जाहिर है कि ये महिला सबकुछ नोटिस होने के लिए कर रही है। उसे कुछ मिनटों का फेम मिला है, उसे मजे करने दो’।
Image: X
उन्होंने आगे कहा- “हमने साइबर क्राइम में शिकायत कर दी। 7 सालों से मैं तरह-तरह के कानाफूसी अभियानों का सामना कर रहा हूं। इस तरह के हमलों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा। कभी नहीं पड़ेगा”।
Image: IMDb
विजय बोले- “मेरी नई फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। शायद, कुछ जलनखोर लोग सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह ऐसे नहीं चलता”।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 12:55 IST