
अपडेटेड 15 June 2025 at 16:36 IST
Father's Day पर 4 साल की वामिका ने पापा विराट कोहली के लिए लिखा स्पेशल नोट, क्यूट ऑटोग्राफ ने खींचा फैंस का ध्यान
Anushka Sharma on Father's Day: अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर एक खास नोट शेयर किया, जो उनकी बेटी वामिका ने अपने पापा विराट कोहली के लिए लिखा है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पिता की भी तस्वीर शेयर की।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आज (15 जून) को दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।

अथिया शेट्टी से लेकर वरुण धवन, काजोल तक कई सेलेब्स ने फादर्स डे पर तस्वीरें शेयर कर पिता पर प्यार लुटाया। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी फादर्स डे पर फोटो शेयर की हैं।
Image: InstagramAdvertisement

अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की। इसमें पहली उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा की है। Image: Instagram

इसके साथ ही अनुष्का ने बेटी वामिका के नाम से अपने पिता और क्रिकेटर विराट कोहली के लिए लिखा गया एक खूबसूरत नोट भी शेयर किया। Image: Instagram
Advertisement

इस नोट में लिखा है, "वो मेरे भाई जैसे दिखते हैं, वो फनी हैं, वो मुझे गुदगुदाते हैं। उनके साथ मेकअप-मेकअप खेलती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं (हाथ फैलाकर)।"

नोट के अंत में वामिका ने खुद अपना नाम लिखा है। अनुष्का ने अपनी पोस्ट की कैप्शन में लिखा, "उस पहले आदमी को, जिसे मैंने प्यार किया था और वो पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने किया है।"

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।"

नोट में वामिका ने अंत में अपने साइन किए हैं, जो फैंस का खास ध्यान खींच रहे हैं। लोग उनकी क्यूट हैड राइटिंग पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, "वामिका का ऑटोग्राफ थोड़ा टेढ़ा है पर सीख जाएगी कोई नहीं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये बहुत क्यूट है।" Image: Instagram
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 16:36 IST