
अपडेटेड 19 May 2025 at 12:53 IST
'ड्रेस में तो छेद...', फटा गाउन पहनकर Cannes 2025 के रेड कारपेट पर चलीं Urvashi Rautela, लोगों ने कर दिया ट्रोल
Urvashi Rautela Cannes 2025 Look: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिर अपने कान्स लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं। रेड कारपेट पर एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं और फटी ड्रेस पहनकर चलती नजर आईं, जिसके बाद ट्रोर्ल्स उनके पीछे पड़ गए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

उर्वशी रौतेला किसी न किसी लाइमलाइट का हिस्सा बन ही जाती हैं। एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी हरकतों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उर्वशी ने फिर ऐसा कुछ कर दिया जिसके बाद लोग उनके पीछे पड़ गए हैं।
Image: Instagram
एक्ट्रेस फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवा बिखेर रही हैं। अब उर्वशी के साथ कान्स के रेड कारपेट पर कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख लोग दंग रह गए।
Advertisement

दरअसल, उर्वशी फटी हुई ड्रेस पहनकर कान्स के रेड कारपेट पर चलती नजर आईं। जी हां, उनकी ड्रेस में आर्म पिट के पास एक छेद देख हर कोई हैरान हो गया। इसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा।

उर्वशी का ब्लैक गाउन में नया लुक सुर्खियों में आ गया, जिसमें वैसे तो वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वशी कैमरे के सामने हाथ हिलाते और पोज देती नजर आईं।
Advertisement

इस दौरान लोगों की नजर उनकी ड्रेस में छेद पर पड़ गई, जिसके बाद तो उनका काफी मजाक बनने लगा।

कुछ लोगों ने इसे ऊप्स मोमेंट बताया तो कुछ ने यह भी कहा कि उर्वशी ने लाइमलाइट में रहने के लिए जानबूझकर ऐसा किया। रेडिट पर यूजर ने पोस्ट कर कहा, "कान्स में फटी हुई ड्रेस पहने वाली भारतीय।"

फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और अपने इस ऊप्स मोमेंट की वजह से उर्वशी काफी ट्रोल हो रही हैं।

इससे पहले इस फैशन इवेंट के लिए उर्वशी ने डार्क ग्रीन कलर का ट्यूब गाउन पहने नजर आई थीं। इस लुक में उनका लाउड मेकअप लोगों को कतई रास नहीं आया और एक्ट्रेस नेटिजंस के निशाने पर आ गई थीं।

उर्वशी के स्टाइलिश और महंगे लुक-एक्सेसरी के बावजूद नेटिजंस ने उनकी खिल्ली उड़ाई। उन्होंने उर्वशी को ट्रोल करते हुए उनके लुक को ‘आउटडेटेड’ बताया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 12:53 IST