
अपडेटेड 23 July 2025 at 09:10 IST
सूजा चेहरा और होंठ, उर्फी जावेद को देख हर कोई शॉक, वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा बॉयफ्रेंड मुझे...
लिप फिलर्स डिसॉल्व प्रोसेस के बाद Urfi Javed के होंठ और चेहरा बहुत ज्यादा सूज गया है। उर्फी ने 20 जुलाई को एक वीडियो शेयर बताया था कि वो लिप फिलर्स हटवा रही हैं। इसके बाद से उनके चेहरे की हालत बिगड़ती ही जा रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लिप फिलर्स हटाने के बाद उर्फी जावेद के चेहरे का बुरा हाल हो गया है। उनका पूरा चेहरा और होंठ बुरी तरह से सूज गए हैं।
Image: Instagram
फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी को अब पहचाना भी मुश्किल हो गया है। उनका वीडियो देश हर को हैरान हो गया है।
Advertisement

20 जुलाई को उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो लिप फिलर्स हटवा रही हैं। लेकिन इसके बाद से चेहरे की हालत बिगड़ती ही जा रही है।
Image: Video Grab
अब उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी का चेहरा बहुत ज्यादा सूज गया है। इसकी वजह से वो बोल भी नहीं पा रही हैं। Image: Instagram
Advertisement

वीडियो शेयर कर उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- “मेरा बॉयफ्रेंड कहता है मैं बात-बात पर मुंह फुला लेती हूं, बात सही भी है।”
Image: Instagram
फैशन इन्फ्लुएंसर ने 18 साल की उम्र में लिप फिलर्स कराए थे। उनके लिप फिलर्स सही से नहीं लगे थे, इसलिए उन्होंने हटाने का फैसला किया है।
Image: InstagramPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 09:10 IST