
अपडेटेड 30 October 2025 at 07:24 IST
Upcoming Movie Releases: इस फ्राइडे बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक का मिलेगा डोज
Upcoming Movie Releases: फ्राइडे आ चुका है और हर बार की तरह इस बार भी अपने साथ कई फिल्मों की सौगात लेकर आ रहा है। कल यानि 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड से लेकर साउथ और गुजराती तक, कई फिल्में धमाल मचाने वाली हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

तो बिना इंतजार करे, चलिए जान लेते हैं कि इस फ्राइडे यानि 31 अक्टूबर 2025 को कौन-कौनसी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
Image: Unsplash
परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ विवादों में घिरी हुई है। इसमें विष्णु दास ताज नाम के एक गाइड की कहानी दिखाई गई है जो ताजमहल स्मारक के पीछे के सच्चे इतिहास को जानने की कोशिश करता है।
Image: YouTubeAdvertisement

‘ब्रैट’ एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे यदुनंदन और रवि चक्रवर्ती ने लिखा है और शशांक द्वारा निर्देशित है। इसमें डार्लिंग कृष्णा और मनीषा कंदकुर अहम किरदार में नजर आएंगे।
Image: instagram
‘कोना’ हरि कृष्ण एस द्वारा निर्देशित एक कन्नड़ कॉमेडी हॉरर थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कोमल कुमार, तनिषा कुप्पांडा, ऋत्वि जगदीश और नम्रता गौड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Image: instagramAdvertisement

शंकर अर्चना बापू धुलगुडे की मराठी फिल्म ‘वेल डन आई’ भी कल रिलीज हो रही है। इसमें एक मां अपने बेटे के लिए एक परफेक्ट दुल्हन की तलाश करने निकलती है। इसमें विशाखा सुभेदार, विजय निकम और जयवंत वाडकर हैं।
Image: instagram
गुजराती फिल्म ‘मिस्त्री’ भी कल रिलीज होगी। कुणाल एम नायक द्वारा निर्देशित फिल्म में रौनक कामदार, मानसी पारेख, टीकू तलसानिया, प्रेम गधवी और काविशास्त्री जैसे कलाकार हैं।
Image: instagram
तेलुगू मूवी ‘कर्मण्ये वाधिकारस्ते’ में इरा दयानंद, ब्रह्माजी, शत्रु और महेंद्रन दिखेंगे। फिल्म में एक लापता छात्र की कहानी दिखाई गई है जिसके आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 07:24 IST