
अपडेटेड 2 December 2025 at 14:07 IST
Photos: ‘भूत शुद्धि विवाह’... सामंथा और राज की शादी में कैसा था अंदर का नजारा, मेहमानों को गिफ्ट में क्या मिला? पहली बार सामने आई फोटो
Samantha Ruth Prabhu Wedding: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी कर ली है। कपल ने ईशा योग सेंटर में बेहद इंटिमेट वेडिंग की है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु के रिलेशनशिप रूमर्स लंबे समय से उड़ रहे थे। अब कपल ने सीधा शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है।
Image: @samantharuthprabhuoffl/instagram
सामंथा रुथ प्रभु सिंपल सी लाल साड़ी में दूसरी बार दुल्हनिया बनी थीं। उनकी गोल्ड ज्वेलरी, जूड़े में लगा सफेद गजरा और मिनिमल मेहंदी उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रही थी।
Image: instagramAdvertisement

अब सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी से कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। कपल ने बिना किसी शोर-शराबे या धूम धड़ाके के, बेहद सादगी भरी शादी की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
Image: instagram
शादी कोयंबटूर स्थित सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में हुई। कपल ने सुबह करीब 6 बजे लिंग भैरवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह समारोह में शादी की है। पूरा मंडप सफेद फूलों और गुलाबों से सजा हुआ था।
Image: instagramAdvertisement

शिल्पा रेड्डी और मेकअप आर्टिस्ट अपर्णा विनोद ने अब सामंथा की शादी की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। मेहमानों को “विवाह कनुकलु” (शादी का तोहफा) दिया गया, जिसमें ईशा के फूलों से बनी अगरबत्ती थी।
Image: instagram
गिफ्ट में सद्गुरु का लिखा एक नोट, भारत में बनी चॉकलेट और समांथा के पसंदीदा ब्रांड ‘सीक्रेट अल्केमिस्ट’ का परफ्यूम भी शामिल था। खाने की थाली की भी एक फोटो वायरल हो रही है।
Image: instagram
स्टील की थाली केले के पत्ते से ढकी हुई थी जिसपर सेंटर का सात्विक और शुद्ध शाकाहारी भोजन था। इसमें चावल, दाल, लौकी और मसूर की सब्जी, ताजा सलाद, वड़ा और तमिलनाडु की विशेष बैंगनी चावल की मिठाई शामिल थी।
Image: instagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:07 IST