
अपडेटेड 19 October 2025 at 07:06 IST
Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: दिवाली पर कौन सा पटाखा फूटेगा और कौन होगा फुस्स? जानिए एडवांस बुकिंग का हाल
Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat: इस साल दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा। 21 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हो रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Image: X
Sacnilk ने ‘थामा’ के अबतक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा कर दिए जो ज्यादा खास नहीं हैं। फिल्म हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी। अबतक इसने 1.63 करोड़ और ब्लॉक सीट के साथ 5.03 करोड़ कमा लिए हैं।
Image: InstagramAdvertisement

फिल्म ‘थामा’ IMAX और 4DX में भी रिलीज हो रही है। ये देशभर में 10351 स्क्रीन्स में दिखाई जाएगी और इसने अबतक करीब 57266 टिकट बेच डाले।
Image: X
अब बात करें इसके कंपटीटर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की तो ये भी एडवांस बुकिंग में कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है। Sacnilk ने इसके भी शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं।
Image: RepublicAdvertisement

‘एक दीवाने की दीवानियत’ केवल हिंदी में रिलीज हो रही है। ये देशभर में 3362 स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी। इसने एडवांस बुकिंग में 52.8 लाख रुपये और ब्लॉक सीट के साथ 1.52 करोड़ रुपये कमा डाले।
Image: YouTube
दोनों ही फिल्में इस समय काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं लेकिन ये दिवाली का सीजन है, ऐसे में समय के साथ इनके बॉक्स ऑफिस नंबर बढ़ सकते हैं। फिलहाल तो फिल्म ‘थामा’ आगे है।
Image: RepublicPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 07:06 IST