अपडेटेड October 9th 2024, 08:23 IST
1/5:
फिल्म ‘थलापति 69’ तो अभी बन रही है लेकिन उससे पहले स्टार कास्ट की फीस से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की माने तो, बॉबी तमिल सुपरस्टार विजय की फीस का केवल 1.8% ले रहे हैं।
/ Image: IMDb2/5:
थलापति विजय की GOAT तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने से चूक गई है लेकिन उनकी आखिरी फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इसके बाद वो इंडस्ट्री छोड़कर राजनीति में शामिल हो जाएंगे।
/ Image: X3/5:
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ‘थलापति 69’ के लिए विजय पूरे 275 करोड़ रुपए ले रहे हैं और इसी के साथ वो हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में शामिल हो चुके हैं।
/ Image: X4/5:
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट में लिखा है कि ‘थलापति 69’ के लिए बॉबी को पांच करोड़ रुपए मिल र। ये थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म ‘एनिमल’ ब्लॉकबस्टर थी जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला।
/ Image: X5/5:
एनिमल में बॉबी ने म्यूट विलन का रोल निभाया जिसके लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस फिल्म के लिए उन्हें कथित तौर पर 4-5 करोड़ रुपए मिले। ऐसे में सक्सेस के बाद भी उनकी फीस में हाइक नहीं हुआ।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड October 9th 2024, 08:23 IST