
अपडेटेड 29 November 2025 at 07:08 IST
Tere Ishk Mein Day 1: आते ही दर्शकों के दिलों पर छाए शंकर और मुक्ति, पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, क्या Saiyaara को पछाड़ पाई?
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका मचाने आ गई है। उनकी फिल्म 'तेरे इश्क में' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर ली।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार इसने 28 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
Image: X
‘रांझणा’ के बाद फैंस एक बार फिर धनुष को इंटेंस लवर बॉय के रोल में देखने के लिए काफी बेताब हो रहे थे। यही कारण है कि जब ये फिल्म थिएटर में लगी तो एडवांस बुकिंग में ही टिकट धड़ाधड़ बिक गए।
Image: instagramAdvertisement

अब Sacnilk ने फिल्म 'तेरे इश्क में' के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। इनकी माने तो, धनुष और कृति सेनन की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16.40 करोड़ रुपये से धमाकेदार ओपनिंग की है।
Image: instagramइनमें फिल्म 'तेरे इश्क में' ने हिंदी भाषा में 15.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि तमिल में करीब 90 लाख रुपये की कमाई की है।
Image: XAdvertisement

फिल्म 'तेरे इश्क में' ने अपने पहले पार्ट ‘रांझणा’ को भी ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। सोनम कपूर की फिल्म ने पहले दिन 5.03 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image: IMDb
'तेरे इश्क में' 2025 की सातवीं सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर है। इससे पहले वॉर 2 (52.5 करोड़), छावा (33.10 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़), हाउसफुल 5 (24.35 करोड़), सैयारा (22 करोड़) और रेड 2 (19.71 करोड़) है।
Image: youtube
हालांकि, 16.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ फिल्म 'तेरे इश्क में' इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ को पीछे नहीं छोड़ पाई जिसने 22 करोड़ से शुरुआत की थी।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 07:08 IST