
अपडेटेड 6 April 2025 at 16:42 IST
'फुटबॉल जैसी शक्ल की...'; Tejasswi Prakash भी हुईं बॉडी-शेमिंग का शिकार, लोगों के भद्दे कमेंट्स का ऐसे दिया जवाब
Tejasswi Prakash on Body-Shaming: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बॉडी-शेमिंग का शिकार होने पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें ‘फुटबॉल फेस’ बुलाते थे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ फेम तेजस्वी प्रकाश के करोड़ों दीवाने हैं जो उनकी खूबसूरती पर मरते हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि ये फेमस एक्ट्रेस भी बॉडी-शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं।
Image: Image: Instagram
तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में खुलासा किया कि कैसे लोग उनकी बॉडी को लेकर भद्दे कमेंट्स किया करते थे। उन्होंने अपने बॉडी-टाइप को ‘अजीब’ बताया।
Image: XAdvertisement

तेजस्वी ने कहा- “मेरा शरीर अजीब है, शरीर पतला और चेहरा गोल-मटोल। लोग कन्फ्यूज हो जाते थे और 'फुटबॉल फेस' जैसे कमेंट्स करते थे। अब भी, मेरा चेहरा चबी है जो शायद मैं बदल नहीं सकतीं”।
Image: tejasswiprakash/Instagram
उन्होंने कहा- “मैं कमेंट्स को नेगेटिव तरीके से नहीं लेती। बल्कि मैं पॉजिटिव बदलाव लाने के बारे में सोचती हूं जैसे अपने प्रोटीन का सेवन बढ़ाना या फेस योग करना”।
Image: tejasswiprakash/instagramAdvertisement

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें लोगों के बेकार कमेंट्स के बारे में पता है लेकिन वो इनका असर खुद पर पड़ने नहीं देतीं। उन्होंने कहा- अगर मैं फीडबैक से सहमत होती हूं, तो मैं उस पर काम करती हूं।
Image: Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 16:42 IST