
अपडेटेड 26 November 2025 at 16:17 IST
OTT पर धमाल मचाने को तैयार ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
Sunny Sanskari Ki Tusli Kumari OTT Release: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अब यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए एक बार फिर से तैयार है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फिर से बज बना हुआ है। अगर आप फैमिली के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह फिल्म आपके वीकेंड को एंजॉयबल बना सकती है। आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म ओटीटी डेट,
- फोटो गैलरी
- 2 min read
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आखिरकार ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों एवरेज प्रदर्शन दिखाने के बाद अब फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर अपना जादू बिखेरने को तैयार है।
Image: X
मेकर्स ने नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक पोस्ट शेयर करके बताया है कि यह फिल्म फिल्म 27 नवंबर को स्ट्रीम होगी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट के और बढ़ा दिया है।

Advertisement

फिल्म के मिस होने का अफसोस करने वाले दर्शक अब इसे घर बैठे अपनी फैमिली के साथ आराम से देख सकेंगे। इस फिल्म में स्टोरी हल्की-फुल्की कॉमेडी शामिल है, जो आपके वीकेंड को खास बना सकती है।
Image: Instagram
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दो एक्स कपल्स की कहानी पर आधारित है, जिसमें कॉमेडी, इमोशन और रोमांस का तड़का लगाया गया है। इस फिल्म के ओटीटी रिलीज होने पर आप इसका घर बैठे आनंद उठा सकते हैं।
Image: XAdvertisement

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींचती है और कहानी में हल्के-फुल्के मजेदार पलों को ऐड करती है।
Image: X
स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी लीड रोल में हैं, जो अपने किरदारों के साथ कहानी को और रोचक बनाते हैं। साथ ही वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने बखूबी किरदार निभाए हैं।
Image: Instagram
फिल्म के गाने रिलीज के वक्त से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही इन गानों को मजेदार प्रतिक्रिया भी मिली है।
Image: YouTube
फिल्म के ओटीटी रिलीज के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से बेहतर प्रदर्शन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर सकती है। अब देखना होगा कि यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
Image: ScreengrabPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:17 IST