
अपडेटेड 7 April 2025 at 21:36 IST
Jaat के लिए तगड़ी फीस ले रहे सनी देओल? 'गदर 2' की सफलता के बाद चमकी किस्मत, रकम जान लगेगा करंट!
Sunny Deol Fees for Jaat: ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल एक और एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘जाट’। इस फिल्म के लिए उन्होंने मोटी फीस ली है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सनी देओल जल्द एक्शन फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं जिसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया था। ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Image: Instagram
फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल ही सनी पाजी ने अनिल शर्मा डायरेक्टोरियल ‘गदर 2’ के साथ कमबैक किया था।
Image: IMDbAdvertisement

‘गदर 2’ ने सनी देओल के डूबते करियर को फिर से पंख देने का काम किया है। यही कारण है कि अब एक्टर हाई डिमांड में आ गए हैं जिसके चलते उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा ली है।
Image: X
खबरों की माने तो, फिल्म ‘जाट’ के लिए सनी देओल ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और सनी इसका 50% अपने साथ घर ले गए हैं।
Image: instagramAdvertisement

अब इसकी ‘गदर 2’ से तुलना करें तो उसके लिए सनी देओल ने कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये की फीस ली थी। तबसे लेकर सनी ने अब अपनी फीस में 85% हाइक ले ली है।
Image: Varinder ChawlaPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 21:36 IST