
अपडेटेड 20 May 2025 at 21:59 IST
सेना की वर्दी, पगड़ी और वही पुराना वाला जोश… Border 2 के सेट से सामने आया सनी देओल का पहला लुक, फैंस से नहीं हो रहा रिलीज का इंतजार
Sunny Deol in Border 2: सनी देओल सालों बाद अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग इस समय देहरादून के हल्दूवाला में चल रही है जहां उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने सनी देओल और डायरेक्टर अनुराग सिंह से मुलाकात की।
Image: Sunny Deol
इस मौके पर परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे। अब उनकी मुलाकात से एक फोटो सामने आई है जिसमें ‘बॉर्डर 2’ से सनी देओल का लुक देखने के लिए मिल रहा है।
Image: ANIAdvertisement

सनी देओल को फिर से वर्दी में देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। अब उनकी ये लेटेस्ट फोटो देखकर फैंस अपने उत्साह को काबू नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
Image: ANI, X
‘बॉर्डर’ के बाद अब फैंस फिर से सनी देओल को फौजी के लुक में देखकर फूले नहीं समा रहे हैं। इस फोटो में एक्टर का वही पुराना वाला जोश नजर आ रहा है जिसने 1997 में सिनेमाघरों को हिला डाला था।
Image: XAdvertisement

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही है जिसमें सनी देओल के साथ साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
Image: ANIPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 21:59 IST