
अपडेटेड 8 November 2025 at 23:48 IST
'गोविंदा अच्छे बेटे हैं, लेकिन पति नहीं...', सुनीता आहूजा ने क्यों दिया चौंकाने वाला बयान?
सुनीता आहूजा ने अपने पति गोविंदा को लेकर एक बार फिर खुलकर बात की है। सुनीता आहूजा से पूछा गया कि क्या वो अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति बनाना चाहेंगी? इस पर उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला जवाब दिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘हीरो नंबर 1’ एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी और गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया।
Image: Instagram
सुनीता ने कहा, ‘जवानी में इंसान गलती करता है, मैंने भी की है, गोविंदा ने भी। उम्र बढ़ने के बाद वही गलतियां शोभा नहीं देतीं। परिवार को क्यों बिगाड़ो?’ अब गोविंदा को परिवार पर ध्यान देना चाहिए।
Image: instagramAdvertisement

सुनीता ने कहा कि उनके लिए उनके बच्चे ही सब कुछ हैं। उन्होंने कहा, 'आज मैं जिंदा हूं तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए। यश और टीना मेरी दुनिया हैं। मुझे दोस्ती में यकीन नहीं, मेरे बच्चे ही मेरे दोस्त हैं।'
Image: instagram
सुनीता ने कहा, 'वो हीरो हैं, उनका क्या कहूं। बीवियों से ज्यादा वो हीरोइनों के साथ वक्त बिताते हैं। किसी स्टार की पत्नी बनने के लिए बहुत मजबूत दिल चाहिए। मुझे ये समझने में 38 साल लग गए।'
Image: instagramAdvertisement

सुनीता से पूछा गया, क्या अगले जन्म में गोविंदा को पति बनाना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, 'नहीं चाहिए! गोविंदा बहुत अच्छे बेटे हैं, लेकिन पति नहीं। अगले जन्म तू मेरा बेटा बनकर आना, पति तो नहीं चाहिए।'

गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में गुपचुप शादी की थी। तीन दशक से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी यह जोड़ी चर्चा में रहती है। बता दें, कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम टीना और यशवर्धन आहूजा।
Image: Instagram
गोविंदा आज भी फैंस के हीरो नंबर वन हैं, वहीं सुनीता अपनी सच्चाई और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। उनका यह बयान दिखाता है कि उन्होंने जिंदगी के हर दौर को ईमानदारी और हिम्मत से जिया है।
Image: instagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 23:48 IST