
अपडेटेड 27 August 2025 at 20:14 IST
‘बेटा अहान, मैंने कुछ नहीं बोला…’; पहले Saiyaara एक्टर की तुलना बेटे यशवर्धन से की, मचा बवाल तो क्या बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता?
Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कुछ दिनों पहले फिल्म 'सैयारा' की तुलना अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के डेब्यू प्रोजेक्ट से की थी जिसपर खूब विवाद हुआ। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने आज तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया।
Image: Varinder Chawla
इस साल उनके घर गणपति स्थापना उनके बेटे यशवर्धन आहूजा ने की। सुनीता ने कहा कि उनके बेटे की डेब्यू फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो रही है। वो चाहती हैं कि यश को अपने पिता की तरह दौलत-शोहरत मिले।
Image: Varinder ChawlaAdvertisement

सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में फिल्म ‘सैयारा’ पर किए कमेंट को लेकर भी सफाई दी है। उन्होंने कहा था कि उनका बेटा यशवर्धन ‘सैयारा’ से भी बेहतर फिल्म कर रहा है।
Image: instagram
अब सुनीता ने अपने इस विवादित बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि “अरे भैया, मैं अहान पांडे की बहुत बड़ी फैन हूं। पहली बार किसी बच्चे की फिल्म रिलीज हुई, मैं थिएटर देखने गई हूं”।
Image: InstagramAdvertisement

उन्होंने आगे कहा- ‘बेटा अहान, मैंने तेरे बारे में कुछ नहीं बोला। मेरा व्लॉग हिट हुआ तो किसी ने डाल दिया होगा। इब्राहिम हो, अहान या यशवर्धन, मैं चाहती हूं कि हर बच्चा आगे बढ़ना चाहिए’।
Image: Instagram
सुनीता ने कहा कि ‘पुराने लोगों को छोड़ो और नया टैलेंट देखो। जैसे मैंने 55 साल की उम्र में आकर पूरे मीडिया को फाड़ डाला’।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 20:14 IST