
अपडेटेड 26 August 2025 at 13:36 IST
'इतनी घटिया मिमिक्री...', आर्टिस्ट की नकल से नाखुश हुए सुनील शेट्टी, स्टेज पर ही लगा दी क्लास- VIDEO
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़क रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आमतौर पर कूल दिखने वाले बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

जी हां, वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अपनी मिमिक्री जरा भी रास नहीं आई। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर ही मिमिक्री आर्टिस्ट को डांट लगा दी।
Advertisement

Reddit पर वायरल हो रहा वीडियो भोपाल के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सुनील शेट्टी ने चिढ़ते हुए एक कलाकार को खराब नकल के लिए फटकार लगाई।

उन्होंने कहा, ‘तब से ये भाईसाहब अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है।'
Image: Suniel Shetty/InstagramAdvertisement

एक्टर ने आगे कहा, 'जब सुनील शेट्टी बोलता है तो एक मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चे की तरह बोल रहा था। बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। खराब नकल नहीं करनी चाहिए।'
Image: Instagram
एक्टर को भड़कते देख मिमिक्री आर्टिस्ट माफी मांगता है। आर्टिस्ट कहता है, ‘सॉरी सर। मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था।’
Image: Instagram/ Suniel Shetty
सुनील ने कहा कि कोशिश भी मत करना बेटा। अभी सुनील शेट्टी बनने में टाइम है। बाल बांधने से कुछ नहीं होता। बच्चा है, लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने। कभी बोले तो आजमा भी सकता हूं।
Image: Instagram
इसके बाद वो इवेंट में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। हालांकि उनकी ऐसी नाराजगी देख हर कोई हैरान है। जहां कुछ यूजर्स ने उन्हें असभ्य बताया तो वहीं कुछ अन्य ने उनके इस रवैये को घटिया करार दिया।
Image: Varinder ChawlaPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 13:36 IST