
अपडेटेड 6 December 2025 at 11:04 IST
‘पागलों की तरह एक-दूसरे को…’; जब डेटिंग के 3 साल बाद ही सोनाक्षी-जहीर ने ली कपल थेरेपी, एक्ट्रेस बोलीं- जो दिखता है, वो होता नहीं
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। कपल ने सात सालों की डेटिंग के बाद पिछले साल शादी रचाई थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘दबंग’ स्टार सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अक्सर जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्हें जहीर के साथ कपल थेरेपी लेनी पड़ी थी।
Image: @aslisona/instagram
सोनाक्षी ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जहीर के साथ रिलेशनशिप के तीन साल बाद एक ऐसा फेज आया था जब वो एक-दूसरे का नजरिया समझ ही नहीं पा रहे थे।
Image: @aslisona/instagramAdvertisement

सोनाक्षी ने कहा कि कैसे उस समय दोनों एक-दूसरे की बात समझ नहीं पा रहे थे और पागलों की तरह एक-दूसरे के बाल खींचना चाहते थे। फिर थेरेपी लेने के बाद दोनों के बीच सब ठीक हुआ।
Image: @aslisona/instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे बताया कि वो और जहीर दिल से इस रिश्ते को चलाना चाहते थे इसलिए उन्होंने कपल थेरेपी लेने का फैसला किया। ये आईडिया एक्टर ने ही दिया था। दो सेशन के बाद ही चीजें ठीक होने लगी थीं।
Image: @aslisona/instagramAdvertisement

सोनाक्षी ने कहा कि कपल थेरेपी के जरिए दोनों को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला। कपल को पता चला कि जो दिखता है, हमेशा असल में वही नहीं होता।
Image: @aslisona/instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के जरिए हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। तबसे कपल अपनी क्यूट केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत रहा है।
Image: @aslisona/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 11:04 IST