अपडेटेड 1 November 2024 at 07:20 IST
1/5: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रोशनी के त्योहार दिवाली से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की है जो वायरल हो रही हैं। इनके साथ साथ एक्ट्रेस ने फैंस को अलग अंदाज में विश भी किया है। / Image: @aslisona
2/5: शादी के बाद पहली दिवाली के लिए सोनाक्षी ने ग्रीन और गोल्डन कलर का सलवार कमीज पहना था जबकि उनके पति ब्लैक कुर्ता में नजर आए। दोनों ने हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए पोज दिया। / Image: @aslisona
3/5: इसके साथ दबंग स्टार ने कैप्शन में लिखा- “हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली। हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी। आप सबके लिए हमारी यही दुआ है”। / Image: @aslisona
4/5:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस साल आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। दोनों के बीच पहली बार 23 जून 2017 को दोस्ती हुई थी।
/ Image: Instagram5/5:
इस बीच, सोनाक्षी इन दिनों प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। दिवाली बैश से सामने आई उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं। उनकी शादी 4 महीने पहले हुई थी।
/ Image: instagramपब्लिश्ड 1 November 2024 at 07:20 IST