
अपडेटेड 31 October 2025 at 08:07 IST
तंग कपड़े, हाथ में गिलास और आइटम सॉन्ग...ऋषिकेश के धार्मिक आश्रम में तनु रावत के बोल्ड डांस से मचा बवाल; VIDEO वायरल
Tanu Rawat Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो ऋषिकेश के एक योग आश्रम में कम कपड़ों में डांस करती नजर आ रही हैं। इसपर खूब बवाल हो रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत इन दिनों विवादों में हैं। उनका जयराम योग आश्रम में फिल्माया गया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देख लोग आगबबूला हो गए हैं।
Image: @tanurawat33/instagram
तनु रावत ने ‘थामा’ के गाने ‘पॉइजन बेबी’ पर डांस करते हुए वीडियो को कही और नहीं, बल्कि ऋषिकेश के जयराम योग आश्रम में बना दिया जिसपर हंगामा मचा हुआ है।
Image: @tanurawat33/instagramAdvertisement

अब तनु रावत के इस वीडियो पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि ‘इस अशोभनीय वीडियो से ऋषिकेश की मर्यादा का उल्लंघन हुआ है’।
Image: @tanurawat33/instagram
हिंदू संगठनों ने कहा कि ‘जयराम आश्रम एक पवित्र धार्मिक स्थल है जहां ऐसे आपत्तिजनक ड्रेस में वीडियो बनाना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है’।
Image: @tanurawat33/instagramAdvertisement

अब तनु रावत से तुरंत जयराम आश्रम के अपार्टमेंट को खाली करने को कहा गया है और ऐसा आरोप लगाया गया कि ‘उनके वीडियो से आसपास के क्षेत्र की संस्कृति और माहौल खराब हो रहा है’।
Image: @tanurawat33/instagram
इस बीच, तनु रावत का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी से बहस करती नजर आईं और बोली कि "आप हमें सिखाने वाले कौन हो? आपकी बातों का मुझपर कोई असर नहीं हो रहा है।"
Image: @tanurawat33/instagram
हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि यह आश्रम भगवान राम के नाम पर है और इस वीडियो से धार्मिक मर्यादा का अपमान किया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Image: @tanurawat33/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 08:07 IST