
अपडेटेड 31 July 2025 at 18:22 IST
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में दिखेगा नया ट्विस्ट, इस पुराने किरदार की होगी एंट्री
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी का सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है। पहले ही एपिसोड से शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब चर्चा है कि शो में एक पुराने और दमदार किरदार की वापसी होने जा रही है, जो कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट ला सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है वो किरदार...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

1. 'क्योंकि...' का दूसरा सीजन मचा रहा धमाल
शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो गया है। शो की शुरुआत तुलसी और मिहिर की शादी की 38वें सालगिरह से होती है।
Image: Instagram
2. फैंस हो रहे इमोशनल
शो में पुराने स्टार्स जैसे स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी की वापसी ने फैंस को भावुक कर दिया है, साथ ही कुछ नए चेहरे भी शो का हिस्सा बने हैं।
Advertisement

3. इस किरदार की एंट्री पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिरा बेदी का किरदार ‘डॉ. मंदिरा कपाड़िया’ एक बार फिर शो में एंट्री ले सकता है। 25 साल बाद उनकी वापसी को लेकर दर्शकों में उत्साह है।

4. पहले सीजन में मंदिरा का किरदार रहा था दमदार
मंदिरा का किरदार पहले सीजन में तुलसी और मिहिर की लाइफ में बड़ा तूफान लेकर आया था। अब देखना होगा कि वो वापसी कर पाती हैं या नहीं।
Advertisement

5. पहले एपिसोड दर्शकों का दिखा था उत्साह
शो की शुरुआत में मिहिर ने तुलसी को एक कार गिफ्ट की थी, जिसे देखकर पूरा परिवार खुश हो गया था। इसके बाद शो की असली कहानी शुरू होती है।

6. शो में दिखेगा रिश्तों का उतार-चढ़ाव
हर एपिसोड में रिश्तों की गहराई, पारिवारिक ड्रामा और पुराने राज सामने आते दिख रहे हैं। नई पीढ़ी के किरदार भी दिलचस्प बनते जा रहे हैं।
Image: instagram

7. क्या फिर से बदल जाएगा तुलसी का जीवन?
अगर मंदिरा बेदी की वापसी होती है, तो एक बार फिर तुलसी की जिंदगी में बड़ा मोड़ आ सकता है। फैंस इसी ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Image: X

8. टीवी पर फिर से छाया 'क्योंकि...' का जादू
सालों बाद इस शो की वापसी ने एक बार फिर 2000 के दशक की यादें ताजा कर दी हैं। अब देखना ये है कि ये शो TRP की रेस में कितना आगे जाता है
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 18:22 IST