अपडेटेड 28 June 2025 at 22:33 IST
1/5:
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की कॉमेडी ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर धीमे-धीमे आगे बढ़ रही है। वीक डे में कम कमाई करने के बाद अब दूसरे वीकेंड इसके कलेक्शन में इजाफा देखा जा रहा है।
/ Image: Instagram2/5:
‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब इसके दूसरे शनिवार यानि नौवें दिन के नंबर सामने आ गए हैं जिसमें अच्छी-खासी ग्रोथ देखने के लिए मिल रही है।
/ Image: X3/5:
Sacnilk ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के डे 9 के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अब तक सामने आए अर्ली ट्रेंड की माने तो, आमिर खान स्टारर ने नौवें दिन करीब 12.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
/ Image: Instagram4/5:
इसी के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। 9 दिनों में फिल्म ने लगभग 108.30 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है।
/ Image: Social Media5/5:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। ऐसे में आमिर खान स्टारर ने बजट पार कर लिया है और हिट होने चली है।
/ Image: Screengrabपब्लिश्ड 28 June 2025 at 22:33 IST