
अपडेटेड 11 November 2025 at 14:52 IST
'उसके जाने के बाद...', फिर सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में खोईं Shehnaaz Gill, बताया एक्टर की मौत से कितनी बदलीं?
Shehnaaz Gill on Sidharth Shukla: एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में डूबी नजर आईं। एक पॉडकास्ट में शहनाज ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उन्हें कितना बदल दिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म पंजाबी फिल्म 'इक कुडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है।

इस बीच शहनाज एक पॉडकास्ट में सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती नजर आई हैं। उन्होंने बताया कि एक्टर की मौत ने उन्हें किस तरह से बदल दिया। शहनाज का कहना है कि वो अब पहले से काफी ज्यादा मैच्योर हो गई हैं।
Advertisement

शहनाज गिल हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां वो बिग बॉस जर्नी से लेकर फिल्मों, करियर पर बात करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का भी जिक्र किया।

शहनाज ने पॉडकास्ट में बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उन्हें कितना बदल दिया है? एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गया है। जब वो सबकुछ हुआ, उसके बाद मैं मैच्योर हो गई।"
Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “नहीं तो मैं वही रहती बिग बॉस वाली। किसी दुनिया की परवाह नहीं, कुछ नहीं। कई बार बिग बॉस 13 की मेरे सामने रील्स आती हैं, मैं सोचती हूं कि यार मैं क्या हूं। मैं ऐसी थी क्या?”
Image: Instagram
शहनाज ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि उस लड़की ने झेला नहीं था। उस लड़की ने बहुत कुछ झेला, लेकिन वो लड़की बिंदास थी। उसने ये सब एक्सपीरियंस नहीं किया।

वो कहती हैं कि सिद्धार्थ की मौत के बाद उन्होंने जो खोया उसके साथ उसकी तुलना नहीं हो सकती। वह बोलीं, 'मैं लापरवाह, इम्पलसिव और खुशमिजाज थी, लेकिन उसके जाने के बाद मेरी मासूमियत बदल गई।"

एक्ट्रेस ने यह भी कहा, “मैंने लाइफ में इतना दर्द ले लिया है कि अब मैं एंजॉय करने लगी हूं उस चीज को। दर्द बार-बार आता है तो इसे एंजॉय करने लग जाओ। ऐसा नहीं करोगे तो भगवान तुम्हें और दर्द देंगे।”
Image: Instagram/Shehnaaz GillPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 14:52 IST