
अपडेटेड 26 August 2025 at 16:14 IST
Bigg Boss 19: भाई शहबाज को नहीं मिली ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री, तो शहनाज गिल हुईं इमोशनल, बोलीं- सपना तो पूरा…
Shehbaz Badesha: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस बार शो में एंट्री लेने के लिए पूर्व कंटेस्टेंट और मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा भी पहुंचे थे। हालांकि, वो पहले दिन ही हार गए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

प्रीमियर से पहले ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने ‘फैंस का फैसला’ नाम का एक सेगमेंट शुरू किया था जिसमें दर्शकों को शहबाज बदेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी में से किसी एक को चुनना था।
Image: Instagram
मृदुल ने शहबाज को हराकर ‘बिग बॉस 19’ के घर में जगह बना ली। ऐसे में शहबाज शो में एंट्री लेने से चूक गए। अब पंजाबी स्टार शहनाज गिल ने भाई के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।
Image: InstagramAdvertisement

शहनाज गिल ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें शहबाज और सलमान खान शो में एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Image: X
शहनाज ने भाई पर गर्व जताते हुए लिखा- “आप शो में आओ या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। सपना तो पूरा हो ही गया। सलमान सर के साथ मंच साझा करना और गले लगना अनमोल है। बधाई हो, मुझे आप पर बहुत गर्व है!”
Image: instagramAdvertisement

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को हो चुका है। इस बार शो का थीम है ‘घरवालों की सरकार’। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार ये सीजन पूरे 6 महीने चलने वाला है।
Image: Bigg Boss 19 House Tour
‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, बसीर अली, तान्या मित्तल, नेहल जैसी मशहूर हस्तियां नजर आ रही हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 16:14 IST