अपडेटेड 2 July 2025 at 11:42 IST
1/8:
'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से रातों-रात फेमस होने वाली शेफाली जरीवाला की मौत पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। एक्ट्रेस के निधन से हर कोई गहरे सदमे में हैं।
/ Image: Instagram2/8:
शेफाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पराग त्यागी से पहले एक्ट्रेस ने 2004 में मीत ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह से शादी की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल रहा। 2009 में शेफाली और हरमीत अलग हो गए।
/ Image: Instagram3/8:
अब एक्ट्रेस के निधन के बाद हरमीत सिंह ने कहा कि शेफाली इस दुनिया में नहीं रही। ये दिल तोड़ने वाला है। विक्की ललवानी संग बातचीत में हरमीत ने शेफाली संग अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में भी बात की।
/ Image: Instagram4/8:
हरमीत ने बताया कि 2-3 पहले शेफाली से आखिरी बार मिले थे। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि शो के लिए मैं बांग्लादेश गया था। वहां सनी लियोनी और शेफाली वहां थीं। तीनों साथ में एक प्राइवेट जेट से वापस आए।”
/ Image: Instagram5/8:
हरमीत ने बताया कि शेफाली और मैं एक-दूसरे के साथ बैठे थे। हमने लंबी बातचीत की थी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों की मुलाकात कई मौकों और पार्टियों में हुई, जहां हम दोनों एक-दूसरे से अच्छे से मिलते थे।"
/ Image: Instagram6/8:
हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए भी शेफाली जरीवाला की मौत पर दुख जताया और कहा कि वो यूरोप में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।
7/8:
उनके नोट में लिखा था, “हमने बहुत समय पहले साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए थे… वो यादें मेरे दिल के करीब रहेंगी। बहुत जल्दी चली गई।"
8/8:
हरमीत सिंह संग तलाक के बाद शेफाली जरीवाला की जिंदगी में टीवी एक्टर पराग त्यागी की एंट्री हुई। शेफाली और पराग ने 2014 में शादी रचाई। दोनों की शादी को 11 साल हो गए थे।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 11:42 IST