अपडेटेड 29 June 2025 at 21:58 IST
1/6:
'कांटा लगा' सॉन्ग फेम गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। महज 42 की उम्र में उनकी मौत की खबर ने परिवार, दोस्तों समेत बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स तक को झकझोर दिया।
2/6:
शेफाली जरीवाला की मौत से ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी स्तब्ध हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
3/6:
पीसी ने पोस्ट शेयर करते हुए शेफाली के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'बहुत दुखी हूं। वो बहुत छोटी थी। पराग (शेफाली के पति) और परिवार के प्रति संवेदनाएं।'
/ Image: Instagram4/6:
जान लें कि शेफाली जरीवाला ने प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में काम किया था। इसमें शेफाली का रोल भले ही छोटा था लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने हर किसी का ध्यान खींचा था।
5/6:
बता दें कि शेफाली जरीवाला महज 42 साल की थी और दिखने में एकदम फिट भी लगती थी। ऐसे में उनकी मौत हर किसी के लिए शॉकिंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून को शेफाली को सीने में दर्द की शिकायत हुई।
6/6:
इससे पहले कि पति पराग और परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते। बीच रास्ते में ही वो दम तोड़ चुकी थी। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया।
/ Image: instagramपब्लिश्ड 29 June 2025 at 21:58 IST