
अपडेटेड 13 December 2025 at 21:26 IST
Kinshuk Vaidya: पापा बनने वाले हैं शाका लाका बूम बूम के 'संजू' किंशुक वैद्य, पत्नी ने शेयर की गुड न्यूज
Kinshuk Vaidya- Diiksha Nagpal: 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का किरदार निभाने वाले एक्टर किंशुक वैद्य के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। वो पापा बनने वाले हैं। किंशुक की पत्नी दीक्षा नागपाल ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'शाका लाका बूम बूम' का संजू तो आपको याद ही होगा, जो अपनी जादुई पेंसिल से जो कुछ भी बनाता था, वो सच होता जाता था। शो में संजू के किरदार में एक्टर किंशुक वैद्य नजर आए हैं।

वो छोटा संजू अब असल जिंदगी में काफी बड़ा हो गया है। एक्टर किंशुक वैद्य एक साल पहले ही शादी रचा चुके हैं और अब अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं।
Advertisement

किंशुक जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी दिशा नागपाल प्रेग्नेंट हैं। दिशा ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो गया।

उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें किंशुक और दिशा दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। दोनों के हाथ में बच्चे के शूज भी दिखे।
Image: InstagramAdvertisement

तस्वीर को शेयर करते हुए दीक्षा नागपाल ने कैप्शन में लिखा, "जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख रहे हैं। हमारी लव स्टोरी और भी ज्यादा स्वीट हो गई है।"

इस खुशखबरी के शेयर करते ही किंशुक और दिशा को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई सेलेब्स के साथ साथ ढेरों फैंस ने भी उन्हें जमकर बधाइयां दी।

एक्टर किंशुक वैद्य ने पिछले साल नवंबर में दिशा नागपाल से शादी रचाई थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 20:44 IST