
अपडेटेड 21 May 2025 at 12:59 IST
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा को नापसंद है 'स्टार वाइफ' टैग? बोलीं- कोई स्टार हसबैंड नहीं बोलता तो...
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में बताया कि उन्हें स्टार वाइफ टैग क्यों नापसंद है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों को कई बार एक दूसरे के काम को सपोर्ट और एप्रिशिएट करते देखा गया है।

हाल ही में मीरा राजपूत ने आम लोगों के लिए एक वेलनेस सेंटर खोला। इस मौके पर उनके पति शाहिद और सास-ससुर भी पहुंचे थे।
Advertisement

शाहिद बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं जिसकी वजह से मीरा को 'स्टार वाइफ' का टैग दिया जाता है। अब हाल ही में इस मुद्दे पर उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी।

मीरा राजपूत ने एक शो में स्टार किड और स्टार वाइफ जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर कहा कि स्टार वाइफ का कॉन्सेप्ट कभी मेरे पल्ले नहीं पड़ा। इसका क्या मतलब होता है?
Image: InstagramAdvertisement

उन्होंने कहा कि आपके पास एक एक्टर,स्टार या सेलिब्रिटी हैं जिसकी वाइफ या फिर हसबैंड होते हैं। कोई भी स्टार हसबैंड नहीं बोलता है। ये स्टार वाइफ क्यों हैं?

मीरा ने आगे कहा कि शायद ये एक ऐसा एसोसिएशन था जिसे याद रखने के लिए किसी को बनाने की जरूरत होती थी। अगर आप बच्चों को स्टार किड कहते हैं तो लोग उसे नेपोटिज्म टर्म के मुताबिक सुनना नापसंद करते हैं।
Image: Instagram
उन्होंने कहा कि स्टार किड टर्म आज भी यूज किया जाता है। इसे अपनी राह खोजने की जरूरत है।

मीरा राजपूत अकांइन्ड ब्यूटी की को-फाउंडर है जो कि एक ब्यूटी और मेकअप ब्रैंड है। इसके साथ-साथ वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 12:59 IST