
अपडेटेड 10 October 2025 at 11:04 IST
निकाह भी, सात फेरे भी… कृष पाठक से शादी करने पर ट्रोल हुईं सारा खान, तो ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी की बहू ने ऐसे दिया जवाब
Sara Khan: टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने 6 अक्टूबर को कृष पाठक से शादी कर ली है। कृष टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सारा खान ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया, कुछ लोगों ने अलग धर्म होने के चलते कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Image: instagram
अब सारा खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस और चाहनेवालों को शादी की बधाई देने के लिए धन्यवाद कहती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Image: instagramAdvertisement

सारा ने कहा कि वो और कृष अलग-अलग कल्चर से आते हैं लेकिन दोनों ही मानते हैं कि धर्म प्यार करना सिखाता है। उनके परिवारों ने दूसरों को सम्मान देना सिखाया है, ना कि किसी को आहत करना।
Image: instagram
सारा ने कहा- ‘कोई भी धर्म आपको किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं सिखाता। अपनी शादी की खबर शेयर करके आपके साथ अपनी खुशियां बांट रहे थे'।
Image: InstagramAdvertisement

सारा ने कहा कि ‘हम किसी की परमिशन नहीं मांग रहे क्योंकि हमें पहले ही अपने परिवारों और कानून की मंजूरी मिल चुकी है। मेरे खुदा ने मुझे मोहब्बत करना सिखाया है’।
Image: Instagram
सारा ने कहा कि उनके खुदा के साथ उनका रिश्ता केवल उनका है और किसी को इतना हक नहीं कि वो उनके और उनके खुदा के रिश्ते पर कमेंट करे। कोई भी धर्म दूसरों के बारे में बुरा कहना नहीं सिखाता।
Image: Instagram
सारा खान ने अंत में खुलासा किया कि कोर्ट मैरिज के बाद वो और कृष पाठक अब हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। पहले कपल निकाह करेगा, फिर सात फेरों के साथ पहाड़ी शादी करने वाला है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 11:04 IST