
अपडेटेड 1 November 2024 at 23:48 IST
Diwali पर दिखी भाई Ibrahim संग Sara Ali Khan की जबरदस्त बॉन्डिंग, फैंस बोले Saif- Amrita 2.0
Diwali का खास मौके पर सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस इन्हें सैफ-अमृता 2.0 बता रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

Sara Ali Khan And Ibrahim Bonding: सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इसी बीच उन्होंने भाई इब्राहिम के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर भाई-बहन के बीच के प्यारे रिश्ते की झलक फैंस को दिखाई है। Image: instagram

दिवाली के मौके पर सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया, जिसमें भाई-बहन कभी खुशी कभी गम के पल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। Image: instagram
Advertisement

तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कभी खुशी कभी गम... मेरे भाई के साथ हमेशा मजा आता है। कभी हंसी आती है और कभी-कभी वह डांटता है और अप्पा जान वही करती हैं, जो उसे बताया जाता है।' Image: instagram

सारा येलो रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, इब्राहिम ब्लैक-ब्लू ड्रेस में नजर आ रहे हैं। फोटो में सारा-इब्राहिम कभी एक-दूजे को देखकर हंसते हुए तो कभी एक-दूजे को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। Image: instagram
Advertisement

पार्टी हो या किसी जश्न की तस्वीरें भाई-बहन की जोड़ी अपनी मजबूत दोस्ती से लाइमलाइट चुराने में कभी असफल नहीं होती है। फैंस भी भाई-बहन की इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। Image: instagram

फैंस सारा-इब्राहिम की ताजा तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सारा की इन फोटोज पर एक फैन ने कहा, 'टॉम एंड जेरी की वाइब्स' दूसरे ने लिखा, 'सबसे प्यारे भाई-बहन।' एक अन्य ने लिखा, 'सैफ और अमृता 2.0।' Image: instagram

आपको बता दें कि सारा और इब्राहिम सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं। सैफ की अमृता के साथ शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने कुछ सालों बाद तलाक ले लिया था। Image: instagram
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 23:48 IST