
अपडेटेड 7 December 2025 at 21:10 IST
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, फिल्म केदारनाथ के 7 साल पूरे होने पर लिखा स्पेशल नोट
Sara Ali Khan: साल 2018 में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी इससे रातोंरात स्टार बन गई थीं। आज, इस फिल्म के रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह के साथ फिल्म सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म केदारनाथ के सेट की कई तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में फिल्म से जुड़े लोगों के लिए एक प्यारा सा आभार नोट भी शेयर किया है।
Image: Instagram
सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की है, जिनका जून 2020 में निधन हो गया था। कैप्शन में फिल्म के सात साल पूरे होने पर 2017 में वापस जाने की बात लिखी है।
Image: InstagramAdvertisement

उन्होंने लिखा कि फिल्म शूटिंग के हर दिन की याद आती है। उन जादुई पलों में जाने की, नैनोसेकंड को फिर से जीने की।
Image: instagram
सारा अली खान ने फिल्म से जुड़े लोगों का आभार जताया, इसके साथ ही दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी बहुत सी चीजों से परिचित कराने के लिए धन्यवाद दिया है।
Advertisement

एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके और सुशांत सिंह के फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हुए कमेंट लिख रहे हैं।

केदारनाथ वाकई सारा अली खान के लिए कई मायनों में खास फिल्म रही है। केदारनाथ में शूटिंग के बाद से ही वह हर साल केदारनाथ जाने लगी है।
Image: instagramPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 21:10 IST