
अपडेटेड 12 March 2024 at 22:49 IST
फ्लोरल मल्टी कलर साड़ी में सारा का किलर अंदाज, एक-एक तस्वीर में दिखी दिलकश अदाएं
बी-टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस का एक-एक अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सारा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। स्टारकिड होने के बावजूद एस्ट्रेस ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई हैं। Image: Sara Ali khan instagram

सारा अक्सर ही अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वेस्टर्न हो या फिर इंडियन सारा हर लुक को काफी अच्छे से कैरी कर लेती हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आता है। Image: Sara Ali khan instagram
Advertisement

अब सारा का लेटेस्ट साड़ी लुक सामने आया है, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। Image: Sara Ali khan instagram

लेटेस्ट फोटोज में सारा अली खान मल्टी कलर फ्लोरल साड़ी में नजर आईं। उनका यह लुक बेहद लाजवाब दिख रहा है। Image: Sara Ali khan isntagram
Advertisement

सारा ने साड़ी की मैचिंग के इयररिंग्स पहने हुए हैं और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कम्पलीट किया है। साथ ही मैंचिंग बैग भी साथ में देखा जा सकता है। Image: Sara Ali khan instagram

सारा ने अपने इस बेहद गॉर्जियस लुक में कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और एक-एक तस्वीर में उनकी दिलकश अदाएं साफ नजर आ रही हैं। Image: Sara Ali khan isntagram
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 22:49 IST