अपडेटेड 5 June 2025 at 18:02 IST
1/7:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपनी कातिलाना अदाओं और शेरो-शायरी से फैंस के दिलों पर राज करना नहीं भूलतीं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है।
/ Image: @saraalikhan95/instagram2/7:
सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें एक्ट्रेस वाइट ड्रेस में पहुंची थीं।
/ Image: @saraalikhan95/instagram3/7:
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान के साथ आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे। सारा जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रही हैं।
/ Image: @saraalikhan95/instagram4/7:
सारा अली खान ने इस खूबसूरत वाइट आउटफिट में अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर दी हैं जिनपर फैंस दिल हार बैठे हैं। इन तस्वीरों में सारा पेड़ों के बीच पोज देती दिख रही हैं।
/ Image: @saraalikhan95/instagram5/7:
इसके साथ सारा अली खान ने हमेशा की तरह शायरी करते हुए एक मजेदार सा कैप्शन भी डाला है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का ट्रेलर #1 पर ट्रेंड कर रहा है।
/ Image: @saraalikhan95/instagram6/7:
सारा ने कैप्शन में लिखा- ‘हर उमर का इश्क है इन दिनों, मोहब्बत का हर मौसम है मेट्रो इन दिनों…कभी फेयरीटेल फील्स, कभी सारा की सिली रील्स का मन है इन दिनों, #1 पर ट्रेंड करने का फन है मेट्रो इन दिनों।’
/ Image: @saraalikhan95/instagram7/7:
अब सारा की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘ओ सारा’ तो कोई कमेंट करता है- ‘कभी सारा का खूबसूरत लुक है मेट्रो इन दिनों’। लोगों ने दिल वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट किया है।
/ Image: @saraalikhan95/instagramपब्लिश्ड 5 June 2025 at 18:02 IST