
अपडेटेड 10 November 2024 at 12:41 IST
जब Citadel की शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं सामंथा, गुस्सा हो गए थे वरुण, फिर एक्ट्रेस ने...
Samantha Ruth Prabhu: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज ‘सिटाडेलः हनी बनी’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस के लिए इसकी शूटिंग करना आसान नहीं था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सामंथा मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं जिस वजह से उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती है। वरुण ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि कैसे सामंथा सेट पर बेहोश हो गई थीं।
Image: instagram
सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान सामंथा को अपनी बीमारी का पता लगा था जिसके बाद वो सीरीज छोड़ना चाहती थीं। हालांकि, मेकर्स ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद वो मानीं।
Image: instagramAdvertisement

वरुण ने दो घटनाएं बताईं जब सामंथा को देख वो काफी डर गए थे और उन्हें काफी गुस्सा भी आया था। एक दिन सामंथा ने सेट पर अपनी आंखें बंद की और 2 घंटे बाद ऑक्सीजन टैंक्स आ गए।
Image: X
एक्टर ने कहा कि उन्हें सामंथा की कंडीशन के बारे में ज्यादा पता नहीं था। वो सेट पर ऑक्सीजन ले रही थीं। वरुण ने कहा कि सामंथा को उस दिन छुट्टी ले लेनी चाहिए थी।
Image: Samantha/InstagramAdvertisement

दूसरा इंसीडेंट रेलवे स्टेशन में शूटिंग के दौरान हुआ जब वरुण के पीछे भागते हुए सामंथा बेहोश होकर गिर पड़ीं। फिर टीम ने उन्हें संभाला। वरुण अपना ध्यान ना रखने के लिए सामंथा से गुस्सा हो गए थे।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 12:41 IST