
अपडेटेड 28 July 2025 at 07:07 IST
Saiyaara ने 10वें दिन किया 250 करोड़ पार? बढ़ने वाली हैं अहान पांडे की फिल्म की मुश्किलें
Saiyaara Day 10 Box Office Collection: अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही। अब केवल 10 दिनों में ये 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी ने दर्शकों को खूब रुलाया है। इसने लोगों के दिलों को इस कदर छुआ कि अभी भी थिएटर में इसे देखने वालों की लाइन लग रही है।
Image: youtube
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को धूल चटा रही है।
Image: XAdvertisement

अब Sacnilk ने फिल्म ‘सैयारा’ के 10वें दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। इनकी माने तो, फिल्म ने रिलीज के बाद डे 10 को लगभग 30 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया है।
Image: X
दूसरे रविवार को अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 247.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: InstagramAdvertisement

फिल्म ‘सैयारा’ केवल 10 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये के माइलस्टोन के करीब पहुंच चुकी है। ऐसे में ये आराम से 300 करोड़ भी कमा लेगी।
Image: Youtube
हालांकि, आने वाले दिनों में ‘सैयारा’ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 1 अगस्त को दो बड़े सीक्वल रिलीज हो रहे हैं जो हैं अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’।
Image: Youtube
ऐसे में ‘सैयारा’ का स्क्रीन काउंट घट जाएगा लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि फिल्म की हाइप देखते हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को भी कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
Image: YoutubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 07:07 IST