
अपडेटेड 21 July 2025 at 23:25 IST
Saiyaara का सबसे इमोशनल VIDEO तो अब सामने आया है, अहान-अनीत का मिलन देख फूट-फूटकर रोने लगे मोहित सूरी
Saiyaara BTS Video: वैसे तो 'सैयारा' में कई ऐसे सीन्स हैं जिसे देखकर फैंस थिएटर में ही अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की आखिरी शूट के बाद डायरेक्टर मोहित सूरी भी फूट-फूटकर रोने लगे थे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बॉलीवुड में जमाने बाद लव स्टोरी पर एक ऐसी फिल्म आई है, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित मूवी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

न्यूकमर अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को फैंस ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। 'सैयारा' ने अब तक 105 करोड़ की कमाई कर ली है और सिर्फ 4 दिन में फिल्म को ब्लॉकबस्टर की सूची में डाल दिया गया है।
Advertisement

वैसे तो 'सैयारा' में कई ऐसे सीन्स हैं जिसे देखकर फैंस थिएटर में ही अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की आखिरी शूट के बाद डायरेक्टर मोहित सूरी भी फूट-फूटकर रोने लगे थे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये क्लिप फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन का है, जब अहान-अनीत का मिलन देख मोहित सूरी भावुक हो जाते हैं।
Advertisement

'सैयारा' के BTS वीडियो में देख सकते हैं कि डायरेक्टर मोहित सूरी सेट पर काफी इमोशनल हैं। उन्हें एक क्रू मेंबर गले लगाकर रो रहीं हैं। मोहित की आंखो में भी आंसू है जिसे वो पोछते हुए नजर आ रहे हैं।

शूटिंग खत्म होने के बाद कैमरा मैन से लेकर सारे क्रू मेंबर इमोशनल दिखे। वहीं अहान और अनीत मिलन के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। सेट पर सभी मोहित सूरी के लिए ताली बजा रहे हैं।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 23:25 IST