
अपडेटेड 30 October 2025 at 14:44 IST
आज भगवान राम बने हैं, कल रावण बनेंगे… Ramayana में रणबीर कपूर की कास्टिंग के समर्थन में सद्गुरु
Sadhguru on Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के अगले प्रोजेक्ट 'रामायण' को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। वो फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे लेकिन बहुत से लोगों ने उनकी कास्टिंग पर सवाल भी उठाए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक गुट ने रणबीर को भगवान राम बनाए जाने पर आपत्ति जताई है।
Image: X
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में जहां भगवान राम के रोल में रणबीर तो माता सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आएंगी। इस बीच, रणबीर की कास्टिंग पर सद्गुरु ने भी रिएक्ट किया है।
Image: RepublicAdvertisement
‘रामायण’ के निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ एक इंटरव्यू में सद्गुरु ने रणबीर की कास्टिंग को लेकर हो रही आलोचनाओं को ‘गलत’ बताया और कहा कि ‘ये ठीक फैसला नहीं है’।
Image: X
सद्गुरु ने आगे कहा कि ‘अतीत में की गई हरकतों की वजह से लोग सवाल कर रहे हैं। एक एक्टर के बारे में ये चीज कहना गलत है क्योंकि उन्होंने अतीत में किसी ना किसी रूप में एक्टिंग की है’।
Advertisement

सद्गुरु ने आगे कहा- ‘रणबीर की आज आलोचना करना गलत है। आप उनसे भगवान राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते? वो कल किसी फिल्म में रावण का रोल सकते हैं, वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं’।
Image: X / screengrab
उन्होंने आगे कहा कि एक्टर्स की फिल्में लोगों की वजह से सिनेमाघरों में टिकी रहती हैं, न कि कलाकारों या निर्देशकों की वजह से। तो मेकर्स को लोगों की राय को पूरी तरह से नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए।
Image: X
फिल्म ‘रामायण’ में रावण का किरदार यश, भगवान हनुमान का किरदार सनी देओल और लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे निभा रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा।
Image: @sahixd/instagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 14:44 IST