
अपडेटेड 25 July 2025 at 17:22 IST
'एक बेटी गोरी, तो दूसरी...', Rubina Dilaik की 19 महीने की जुड़वां बेटियां हो रहीं रंगभेद का शिकार? क्यों छलका दर्द?
Rubina Dilaik: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी जुड़वां बेटियों में से एक गोरी है तो दूसरी थोड़ी सांवली। इसके चलते उनकी 19 महीने की बेटियां रंग भेद का शिकार हो रही हैं। उन्हें रिश्तेदारों के ताने मिलते हैं। इस पर रुबीना का दर्द छलका है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रुबीना दिलैक हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में नजर आ रही हैं। इसके बाद वो पति अभिनव शुक्ला संग 'पति-पत्नी और पंगा' में दिखेंगी।
Image: Instagram- Rubina Dilaik
रुबीना नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों की मां बनीं, जिनके नाम एधा और जीवा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे उनकी महज 19 महीने की बेटियों से गोरे-सांवले का भेद हो रहा है।
Image: InstagramAdvertisement

रुबीना ने पॉडकास्ट में कहा कि मेरी एक बेटी वो थोड़ी सांवली है, दूसरी गोरी है। लोग तुलना करते हैं, लेकिन मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि वो सुंदर है, वो अद्भुत है। इस तुलना को कभी घर में मत लाओ।
Image: Instagram
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि घरवाले भी उनसे कहते हैं कि इसे गोरा करने के लिए दाल का पेस्ट क्यों नहीं लगातीं। मैं उनसे साफ कह देती हूं, नहीं... मेरी इतनी सुंदर बेटियां हैं।
Image: InstagramAdvertisement

रुबीना ने कहा कि अभी तो वो बस 18-19 महीने की हैं। मैं हमेशा उनसे फुसफुसाती हूं कि तुम जैसी हो, वैसे ही खूबसूरत हो। तुम मजबूत हो, निडर हों।
Image: Instagram
उन्होंने कहा कि मुझे इसे समझने में 30 से ज्यादा साल लग गए कि ब्यूटी के कोई स्टैंडर्ड नहीं होते। इसलिए अब जब मेरी बेटियों के साथ ऐसा होता है, तो मैं लोगों को वहीं रोक देती हूं।
Image: Instagram
रुबीना ने कहा कि मेरी दोनों बेटियां अलग दिखती हैं, दोनों बहुत सुंदर हैं और मैं चाहती हूं कि वे ऐसे ही बड़ी हों, ऐसे ही खुद को स्वीकार करें और ऐसे ही अपनी ब्यूटी में ग्लो करें।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 17:22 IST