
अपडेटेड 4 September 2025 at 17:14 IST
हिमाचल में आई आपदा में फंसा रुबीना दिलैक का परिवार, एक्ट्रेस को सताई चिंता, बोलीं- मेरी बेटियां…
Rubina Dilaik: भारत के कई राज्यों में इस समय कुदरत का कहर देखने को मिल रहा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से हाल बेहाल है। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बताया कि उनका परिवार भी इससे जूझ रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने देशभर में बारिश से बिगड़े हालात और भूस्खलन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा कि लोग बार-बार कमेंट कर रहे थे कि वो हिमाचल को लेकर बात क्यों नहीं कर रही हैं।
Image: instagram
रुबीना ने अब पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा- हिमाचल में बारिश की वजह से कितनी तबाही हो रही, सड़कें बह गईं, भूस्खलन हो गया, पेड़ गिर गए, कनेक्शन टूट गया।
Image: ANIAdvertisement

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है। कुदरत के आगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा। पिछले 3 दिनों से उनके परिवार के यहां भी बिजली नहीं है, नेटवर्क नहीं है।
Image: Instagram
रुबीना ने कहा कि शिमला में उनके फार्महाउस पर उनके माता-पिता, दादी और उनकी जुड़वां बेटिया रहती हैं। एक्ट्रेस की अपने परिवार से बात नहीं हो पा रही लेकिन उनका परिवार सेफ है।
Image: Rubina Dilaik/InstagramAdvertisement

एक्ट्रेस ने वीडियो में आगे कहा कि जिस परिस्थिति से हम गुजर रहे हैं, हम केवल प्रार्थना ही कर सकते हैं। यहां घर बैठे-बैठे चिंता तो रहती है।
Image: ANI
रुबीना ने बताया कि वो और उनके पति अभिनव शुक्ला पिछले 2 हफ्ते से अपनी फ्लाइट बार-बार रीस्केड्यूल कर रहे हैं। कभी कहीं भूस्खलन हो रहा, कभी कहीं तो उन्हें मौका नहीं मिल रहा।
Image: Instagram
जब 15 दिन पहले रुबीना हिमाचल गई थीं तो 3 दिनों तक भूस्खलन की सिचुएशन में फंस गई थीं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी इससे जूझ रहा और वो सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना करती हैं कि सब जल्दी खत्म हो जाए।
Image: instagram
रुबीना ने कहा कि अगर सोशल मीडिया के जरिए किसी तरह की मदद या फंड जुटाने की जरूरत है तो वो जरूर आगे आएंगी।
Image: Rubina Dilaik instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 17:14 IST