
अपडेटेड 1 December 2025 at 09:38 IST
2 साल की हुईं Rubina Dilaik की जुड़वां बेटियां, एक्ट्रेस ने समुद्र किनारे धूमधाम से मनाया बर्थडे, शेयर की बिकिनी फोटो
Rubina Dilaik Twin Daughters: टीवी की 'छोटी बहू' उर्फ रुबीना दिलैक ने 27 नवंबर को अपनी जुड़वां बेटियों ईधा और जीवा का दूसरा बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया। उन्होंने और अभिनव शुक्ला ने समुद्र किनारे पार्टी रखी थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जुड़वां बेटियां ईधा और जीवा दो साल की हो गई हैं। कपल ने अपने जिगर के टुकड़े के लिए पार्टी का खास इंतजाम किया था।
Image: @rubinadilaik/instagram
रुबीना दिलैक ने अब दो दिन बाद ईधा और जीवा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस ने समुद्र तट पर बेटियों का बर्थडे मनाया है।
Image: @rubinadilaik/instagramAdvertisement

एक फोटो में लंबी सी टेबल दिख रही है जिसे फूलों, कुशन और गुब्बारों से सजाया गया है। एक बड़ा सा साइन भी दिख रहा है जिसपर 2 लिखा हुआ है और हैप्पी बर्थडे भी लिखा था।
Image: @rubinadilaik/instagram
रुबीना और अभिनव अपने परिवार के साथ मिनी वेकेशन पर गए हुए हैं। एक्ट्रेस ने पूल से भी अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बिकिनी में पोज देती नजर आईं। उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी होती हैं।
Image: @rubinadilaik/instagramAdvertisement

एक फोटो में अभिनव शुक्ला को समुद्र किनारे अपनी बेटियों ईधा और जीवा के साथ चिल करते हुए देखा जा सकता है। दोनों बहनें रेत से खेल रही थीं।
Image: @rubinadilaik/instagram
कुछ तस्वीरों में ईधा और जीवा के beach बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिख रही है। सनसेट के खूबसूरत नजारे के साथ परिवार ने दोनों बेटियों को सेलिब्रेट किया। ट्विन्स ने बर्थडे पर वाइट ड्रेस पहनी हुई थी।
Image: @rubinadilaik/instagram
रुबीना ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वो सेल में शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी भी देखी जा सकती है।
Image: @rubinadilaik/instagram
इसे शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा है- “नवंबर एक बेहद खास महीना है जो हमारी बेटियों को समर्पित है! आशीर्वाद और सीखों से भरा महीना... #E&J”
Image: @rubinadilaik/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 09:38 IST