
अपडेटेड 6 October 2025 at 14:49 IST
गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने अरबाज को ऑनकैमरा लगाई फटकार, बोलीं- '10 दिन में इतना प्यार...'
रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में एक तरफ अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा की दोस्ती पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली शो में आई हैं। उनके आने से घर का माहौल गरम हो गया है। उन्होंने शो में आकर अरबाज को सबके सामने फटकार लगाई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

शो ‘राइज एंड फॉल’ में अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा की दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की कैमिस्टी को देख बाकी के कंटेस्टेंट और फैंस भी हैरान हैं।
Image: instagram
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज, धनश्री को दूसरों कंटेस्टेंट से क्लोज आने पर पजेसिव दिखने पर बात करते दिखाई दिए। वह बोलते हैं, 'मुझे पसंद नहीं जब तुम बाकी लड़कों से फ्रंट हग करती हो।'
Image: InstagramAdvertisement

अब अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली की शो में आईं, तो घर का पूरा माहौल ही पलट गया। उन्होंने आते ही अरबाज से साफ शब्दों में पूछा कि 10 दिनों में इतनी प्यार कैसे, थोड़ संभालकर, बाहर सब दिख रहा है।
Image: Nikki Tamboli
निक्की की बात सुनकर अरबाज के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वह सफाई देने की कोशिश करते हैं, लेकिन निक्की ने कैमरे के सामने ही कहा कि पजेसिवनेस दिखा रहे हो, रिलेशन नहीं।
Image: InstagramAdvertisement

अब निक्की का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब कपल के फैंस भी कुछ तो निक्की को बोल्ड कह रहे हैं। वहीं कुछ अरबाज की साइड ले रहे हैं।

कई फैंस ने कमेंट किया, “निक्की ने सही किया, ऑन कैमरा बोलकर सबको सच दिखा दिया।” वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं, “10 दिन में इतना इमोशन... कुछ तो गड़बड़ है!”
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 14:40 IST