
अपडेटेड 9 September 2025 at 14:54 IST
Rise And Fall: 'तलाक के बाद भी दी इज्जत...', धनश्री का चहल पर पहले फूटा फूटा गुस्सा, फिर दिया दिल जीतने वाला ये जवाब
इन दिनों धनश्री वर्मा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धमाल मचा रही हैं। लोग उन्हें देखना काफी पसंद कर रहे हैं। अब शो से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सभी का दिल जीत लिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक के बाद बेशक रिश्ता खत्म हो गया, लेकिन दोनों के बीच कॉल्ड वॉर देखने को मिल रहा है।

चहल ने तलाक के बाद एक पॉडकास्ट में रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था। अब धनश्री वर्मा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अपनी तरफ की राय रखती दिख रही हैं।
Advertisement

अब शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्स पति चहल के बारे में बात करती दिखीं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अब प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं है।

धनश्री ने कहा, 'हर शख्स अपने सम्मान के लिए जिम्मेदार होता है। जब आप शादीशुदा होते हैं तो सामने वाले का सम्मान भी आपकी जिम्मेदारी है।'
Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं भी डिसरिस्पेक्ट कर सकती थी। आपको क्या लगता है, वुमन होने के नाते मेरे पास कहने को चीजें नहीं होंगी? लेकिन वो मेरा पति था उस समय भी मैं उसका सम्मान करती थी।'

'भले ही अब शादी टूट गई, लेकिन मुझे उसकी अब भी रिस्पेक्ट करनी होगी।' उन्होंने दोबारा प्यार को लेकर कहा कि अब वो दिलचस्पी नहीं रखती हैं।'

एक्ट्रेस ने चहल का नाम लिए बिना कहा, 'अगर आप खुद को अच्छा दिखाना चाहते हैं तो अपने काम के बलबूते पर दिखाएं। अपनी इमेज साफ करने के लिए किसी और को नीचा क्यों दिखाना?'

धनश्री वर्मा और चहल युजवेंद्र ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद फरवरी 2025 में दोनों का तलाक हो गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 14:53 IST