
अपडेटेड 17 October 2025 at 13:40 IST
Rise And Fall: पवन सिंह ने पत्नी ज्योति से हुए विवाद पर कसा तंज? फिनाले में बोले- बहुत अच्छा भी हुआ और खूब बवाल भी…
Rise And Fall Grand Finale: एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल सीजन 1’ का ग्रैंड फिनाले आज यानि 17 अक्टूबर को हुआ। अर्जुन बिजलानी ने ट्रॉफी उठा ली है। इस बीच, कंटेस्टेंट पवन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘राइज एंड फॉल सीजन 1’ का समापन हो चुका है। विनर का ताज टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के सिर पर सजा है। फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।
Image: instagram
‘राइज एंड फॉल’ के फिनाले में शो के पुराने कंटेस्टेंट भी आए थे जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से रौनक बिखेर दी। उनमें से एक थे भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह।
Image: InstagramAdvertisement

‘राइज एंड फॉल’ के फिनाले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह शो से निकलने के बाद अपनी जिंदगी में हुई उथल-पुथल के बारे में बात करते दिख रहे हैं।
Image: Instagram
जब होस्ट अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह से पूछा कि बीते दिनों उनके साथ क्या-क्या हुआ था? तो भोजपुरी सिंगर-एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा- 'बहुत अच्छा भी हुआ सर और बहुत बवाल भी हुआ।'
Image: Social MediaAdvertisement

इस बात को उनका पत्नी ज्योति सिंह संग हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में है। ज्योति ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उन्हें लखनऊ में पवन के घर में घुसने नहीं दिया गया।
Image: X
जवाब में पवन ने एक पीसी करते हुए दावा किया कि ज्योति चाहती हैं कि सिंगर उन्हें चुनाव लड़वाएं और विधायिका बनवाएं। पवन ने पूछा कि ये अपनापन दो-तीन महीने पहले क्यों नहीं दिखा।
Image: Social MediaPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 13:39 IST