अपडेटेड 30 June 2025 at 14:51 IST
1/9:
TVF की आइकॉनिक वेब सीरीज 'पंचायत' अपने चौथे सीजन के रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। हर बार की तरह दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है। सीरीज के डायलॉग्स से लेकर सीन्स-गाने छाए हुए हैं।
/ Image: Republic2/9:
'पंचायत' के हर किरदार को लोगों ने भर-भरकर अपना प्यार दिया है। सीरीज में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार भी काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर रिंकी और सचिव जी की जोड़ी फैंस की फेवरेट है।
/ Image: X3/9:
'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका ने सीजन 4 में सचिव जी और उनके बीच लगभग होने वाले किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि वो इस सीन में काफी अनकंफर्टेबल हो गई थी।
4/9:
'जस्ट टू बातचीत' में सांविका ने बताया कि शुरुआत में किसी ने कुछ नहीं बोला। बाद में डायरेक्शन अक्षत ने मुझसे बात कही। उन्होंने कहा कि मेकर्स चाहते हैं कि किसिंग सीन हो।
/ Image: Instagram5/9:
सांविका ने बताया कि उस समय सीन अलग था। सचिव जी और रिंकी कार में होते हैं। कार गिर जाती है और दोनों के बीच किस होती है। मैंने उनसे इस पर सोचने के लिए दो दिन का समय मांगा।
/ Image: Instagram6/9:
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने उसके बारे में सोचा। मुझे लगा कि पंचायत की फैमिली ऑडियंस ज्यादा है। मुझे लगा कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। मैं भी कंफर्टेबल नहीं थी, तो उस प्वाइंट पर मैंने मना कर दिया था।
/ Image: instagram7/9:
सांविका ने बताया कि जब हम शूट कर रहे थे, तो उस सीन को हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने तब वो टंकी वाला सीन डाल दिया था। उन्होंने कहा था कि हम इसे गलत तरह से नहीं दिखाएंगे।
/ Image: X8/9:
उन्होंने कहा कि जब शूटिंग होती है तो अजीब लगता ही है। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थीं, लेकिन जीतू बहुत इच्छे इंसान है। आपको वो कंफर्टेबल फील कराते हैं।
9/9:
सांविका ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी चौथा सीजन नहीं देखा है। मुझे लगता है कि मेरे पेरेंट्स मुझे बहुत समझते हैं और सपोर्ट करते हैं। हमारा इस पर अभी डिस्कशन हुआ नहीं है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 30 June 2025 at 14:51 IST