Advertisement
Sanvikaa as Rinki in Panchayat web series

अपडेटेड 30 June 2025 at 14:51 IST

Panchayat 4 में 'सचिव जी' संग किसिंग सीन में अनकंफर्टेबल थी 'रिंकी', बदला गया सीन; एक्ट्रेस सांविका ने बताया

Panchayat web Series: पंचायत की 'रिंकी' यानी एक्ट्रेस सांविका ने सीजन 4 में सचिव जी संग किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि वो इस सीन को लेकर काफी अनकंफर्टेबल थी। मेकर्स ने बाद में सीन में बदलाव भी किए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

TVF की आइकॉनिक वेब सीरीज 'पंचायत' अपने चौथे सीजन के रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। हर बार की तरह दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है। सीरीज के डायलॉग्स से लेकर सीन्स-गाने छाए हुए हैं।

/ Image: Republic

Expand icon Description of the pic

2/9:

'पंचायत' के हर किरदार को लोगों ने भर-भरकर अपना प्यार दिया है। सीरीज में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार भी काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर रिंकी और सचिव जी की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/9:

'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका ने सीजन 4 में सचिव जी और उनके बीच लगभग होने वाले किसिंग सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि वो इस सीन में काफी अनकंफर्टेबल हो गई थी। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/9:

'जस्ट टू बातचीत' में सांविका ने बताया कि शुरुआत में किसी ने कुछ नहीं बोला। बाद में डायरेक्शन अक्षत ने मुझसे बात कही। उन्होंने कहा कि मेकर्स चाहते हैं कि किसिंग सीन हो। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/9:

सांविका ने बताया कि उस समय सीन अलग था। सचिव जी और रिंकी कार में होते हैं। कार गिर जाती है और दोनों के बीच किस होती है। मैंने उनसे इस पर सोचने के लिए दो दिन का समय मांगा। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/9:

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने उसके बारे में सोचा। मुझे लगा कि पंचायत की फैमिली ऑडियंस ज्यादा है। मुझे लगा कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। मैं भी कंफर्टेबल नहीं थी, तो उस प्वाइंट पर मैंने मना कर दिया था। 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

7/9:

सांविका ने बताया कि जब हम शूट कर रहे थे, तो उस सीन को हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने तब वो टंकी वाला सीन डाल दिया था। उन्होंने कहा था कि हम इसे गलत तरह से नहीं दिखाएंगे। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

8/9:

उन्होंने कहा कि जब शूटिंग होती है तो अजीब लगता ही है। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थीं, लेकिन जीतू बहुत इच्छे इंसान है। आपको वो कंफर्टेबल फील कराते हैं। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

9/9:

सांविका ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी चौथा सीजन नहीं देखा है। मुझे लगता है कि मेरे पेरेंट्स मुझे बहुत समझते हैं और सपोर्ट करते हैं। हमारा इस पर अभी डिस्कशन हुआ नहीं है। 

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 14:51 IST